अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बलिया में पांच दिवसीय सत्यचंडी महायज्ञ सह देबी प्राण प्रतिष्ठा महा यज्ञ आज शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसकी जानकारी देते हुए यज्ञ समिति ने बताया कि रविवार को जलभरी एवं शोभा यात्रा के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ और देबी प्राण प्रतिष्ठा के साथ

संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग मिलते रहा।यज्ञ समिति ने बताया कि जीत स्वामी जी महाराज एवं जगद्गुरु गोविंदाचार्य जी के सानिध्य में आयोजित महायज्ञ के अवसर पर प्रतिदिन कथावाचकों द्वारा प्रवचन एवं रात्रि में राशलिला का आनंद हजारों महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने उठाया। ग्रामीण जितेन्द्र सिंह, सोनू कुमार, मंटु सिंह, रोहित कुमार, अजित कुमार के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा एवं शांति बहाल रखने में उल्लेखनीय योगदान रहा।