औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के करुणा निवासी शिवकुमार उर्फ सीरज शर्मा पिता स्वर्गीय राम किशुन शर्मा ने 8 मई को साइबर थाना में आनलाईन शिकायत दर्ज कराये हैं। इसकी जानकारी देते हुए शिवकुमार उर्फ सीरज शर्मा ने बताये की नटराज कंपनी का पेंसिल पैकेजिंग का कार्य देने के नाम पर एक युवक द्वारा आनलाईन राशि का भूगतान करा लिया। उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब बेरोजगार युवक हूं। काम के जरिए कुछ आमदनी कर अपना रोजी-रोटी के प्रलोभन में फस गया तथा ठगी का शिकार बन गए। जब उन्होंने समझ लिया कि रोजगार के नाम पर मुझे ठग लिया गया है तब वे साइबर थाना में आनलाईन शिकायत दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए गुहार लगाये।