समाजिक न्याय सम्मेलन के तैयारी की समीक्षा बैठक संपन्न


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


राजद द्वारा 12 मई को प्रस्तावित समाजिक न्याय सम्मेलन के तैयारी का समीक्षा बैठक अम्बा स्थिति राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताये की आगामी 12 मई को अम्बा में कुटुम्बा विधानसभा स्तरीय समाजिक न्याय सम्मेलन राजद के बैनर तले किया जायेगा। सम्मेलन के तैयारी जोर-शोर से चल रही है और इसी तैयारी के समीक्षा करने हेतु आज शुक्रवार को बैठक की गई। बैठक में राजद के वरीय नेता व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदकुमार सिंह यादव, संजय यादव, उदय यादव, जगनरायण यादव, प्रकाश कुमार, सीता भगत,वृकेश कुमार मेहता, मनोज यादव, विजय यादव, धर्मेन्द्र पासवान, सूर्यमल यादव, मोहन मेहता, उदन मेहता, रविन्द्र यादव,जगदीश यादव, अजय शर्मा, संजय यादव, रंजन यादव, मुन्ना कुमार, उपेन्द्र पासवान, शमरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।