जमीन का मुआवजा दिलाने नहीं तो प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय सहित थाना का जमीन वापस करने का मांग


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


अम्बा निवासी रंजन कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि मेरे तथा मेरे अन्य परिजनों का जमीन जिसका खाता संख्या 17,65 खेसरा संख्या 584,586, 593,595,598,599,600,601,596,597 है को भू-अर्जन मोकदमा 8/75-76 के अनुसार कुटुम्बा अंचल

प्रखण्ड कार्यालय, कुटुम्बा

कार्यालय, प्रखंड कार्यालय तथा अम्बा थाना के लिए जमीन अर्जीत की गई थी। और जमीन का वगैर मुआवजा भुगतान किये उक्त भूमि में भवन का निर्माण करा दिया गया है।इस लिए उक्त भूमि का मुआवजा राशि का भूगतान कराया जाये। रंजन ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा है कि या तो जमीन का उचित मुआवजा का भुगतान कराया जाये नहीं तो उक्त भुमि को खाली कराकर मुक्त किया जाए। जिलाधिकारी को लिखे गए आवेदन का प्रतिलिपि प्रधान सचिव भू-अर्जन विभाग, भूमि उप समाहर्ता औरंगाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर औरंगाबाद, अंचलाधिकारी कुटुम्बा को भी प्रेषित किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए रंजन ने खबर सुप्रभात को बताया कि सरकार एक तरफ सब का साथ सबका विकास और सभी को न्याय दिलाने की बात कहती है तो दुसरी तरफ जबरन भूमि अधिग्रहण कर भू-स्वामी से भूमि हड़पने का कार्य कर रही है।