दहेज हत्या कांड का फरार अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

मदनपुर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


रफीगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम पोगर में दहेज के खातीर एक महिला की हत्या का आरोपी विजय चौधरी ( 5 1 Yr.) पिता कारू चौधरी ग्राम – पोगर, थाना – रफीगंज को आज गिरफ्तार कर लिया गया। अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के कार्यालय से जारी प्रेस नोट से जानकारी उपलब्ध करायी गयी है कि उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक SIT का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक के निदेशानुसार किया गया था । टीम के द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकाने पर लगातार छापेमारी के फलस्वरूप आज गिरफ्तारी में सफलता मिली है। उक्त अभियुक्त पर रफीगंज थाना कांड सं. 152 / 25 दिनांक 23 / 03/25 दर्ज है। सनद हो कि इस कांड का मुख्य अभियुक्त मृतिका के पति को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।