किसानों का महा धरना में लगा राजनैतिक दिग्गजों का अखाड़ा, राजाराम सिंह, राजेश राम, विजय सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह भी पोंछेंगे किसानों के आंसू

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

वाराणसी से कोलकाता निर्माण हो रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे हेतु हो रहे अन्यायपूर्ण अधिग्रहण के ख़िलाफ़ भारतीय युनियन से जुड़े किसानों नें औरंगाबाद जिला मुख्यालय के दानी बीघा में महा धरना दिया । इस धरना की अध्यक्षता महसू गांव के किसान अरविंद सिंह ने किया तथा मंच संचालन विकास सिंह ने किया । किसानों की मांगों के

समर्थन में उक्त धरने में भारतीय किसान यूनियन के बिहार झारखंड प्रभारी दिनेश कुमार सिंह,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधानसभा के विधायक राजेश राम , काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजाराम सिंह , नबीनगर विधानसभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह तथा औरंगाबाद विधानसभा के विधायक आनंद शंकर सिंह ने हिस्सा लिया व किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने का संकल्प दुहराया । धरना में आए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस लड़ाई को सड़क से सदन तक हम लड़ने के लिए तैयार हैं । काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने किसानों से जुड़े कई मुद्दों को उठाया । उन्होंने पत्रकारों के जवाब में सीधे कहा कि जिस तरह से आबादी बढ़ रही है और अन्न का मांग बढ़ते जा रहा है कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहण होना ही नहीं चाहिए। सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि सड़क के बगल से विभिन्न तरह की सड़क पर सड़क क्यों बनाई जा रही है ? उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधते उन्होंने बताया कि अबतक कई प्रधानमंत्री विदेश गए तो उन्होंने अपने को किसान पुत्र बताया, मोदी ऐसा पहला प्रधानमंत्री है जो जापान में कहा की उसके खून में व्यापार है ! श्री सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को केवल अपने मित्रों का हित दिखता है। उन्होंने बताया कि यह अमृत काल नहीं मित्र काल चल रहा है ।
नबीनगर विधायक डब्लू सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में सबसे अधिक भूमि का अधिग्रहण हुआ हो रहा है और होने वाला है । विधायक श्री सिंह ने कहा कि मैं पहले भी इस मुद्दे को विधानसभा में उठा चुका हूं । श्री डब्लू ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ सरकार के प्रति रोस प्रकट करते हुए कहा कि साकार किसानों को उचित मुआवजा दे नहीं तो इसका जवाब किसान चुनाव में धूल चटाकर देंगे ।
विधायक आनंदशंकर सिंह में किसानों को अपनी शक्ति पहचानने का लयक दिलवाया । जिस प्रकार से प्रशासन बिना मुआवजा दिए जमीनों पर कब्जा कर रही है अगर फिर से करती है तो मुझे सूचना दें मैं अपना क्षेत्र ना होने के बावजूद प्रभावित स्थल पर पहुंचकर प्रशासन से लड़ने का काम करूँगा । विधायक श्री सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि सरकार किसानों के मुद्दों का जल्द निराकरण करे और धरातल पर बिना उचित मुआवजा दिए काम करना बंद करे । अगर ऐसा नहीं होता है तो वे पीएनसी कंपनी के कैंप गेट पर किसान अनिश्चित कालीन धरना देंगे ।
भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश सिंह ने चौसा थर्मल से प्रभावित किसानों पर अधिकारियों द्वारा किए गए जुल्म के बाद होने वाले FIR की बात बताई ! उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अगर किसान के साथ वे अमानवीय व्यवहार करते हैं तो उनका भी वही हाल होगा जो बाज़ार के अधिकारियों साथ हो रहा है ।
इस धरने में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी विकास सिंह, संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिंह, राज कुमार सिंह, नरेंद्र राय, गया पांडेय, भोला पांडे, विजय पांडे, गुप्तेश्वर यादव,सतीश सिंह, बीरेंद्र सिंह, उमाकांत सिंह, कपिलदेव सिंह, बलराम सिंह, जयराम सिंह, अनिल सिंह, विक्की सिंह, रणविजय सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे ।