बेमौसम बारिश ने किसानों को बढ़ाई चिंता


अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


दो तीन दिनों से रुक रुक कर हो रहे बेमौसम बारिश से किसानों को चिंता बढ़ा दी है। ज्ञात हो कि किसान अपने खेतों से पुरी तरह गेहूं के फसल के खेतों से कटाई नहीं कर पाये है और यदि जो किसान गेहूं का कटाई कर भी लिये हैं तो अभी बहुतेरे किसान के गेहूं का बोझा खलिहान में ही पड़ा हुआ है। इस बीच रूक रूक के हो रहे बारिश से किसानों का गेहूं के कटाई बाधित हो रहा है। इतना ही नहीं गरमा सब्जी के फसल भी खेतों में बर्वाद हो रहा है और सब्जी का उत्पादन पुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। पेड़ में लगे आम भी तेज आंधी और बारिश से गीर रहा है। फलस्वरूप किसानो को चिंता बढ़ गई है।