जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार, त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

2 मई 2025 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का सुनवाई किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कुल-17 ग्रामीणों की परिवाद सुनवाई करते हुए त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित

पदाधिकारियों के पास परिवाद पत्र भेजते हुए यथाशीघ्र मामला को निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। दायर परिवाद पत्र में छोटु राम, ग्राम पचायत समिति, सोरी, नवीनगर के द्वारा ग्राम पंचायत सोरी के ग्राम माली में माली

गेट से देव मंदिर बाजार हॉस्पीटल में नाली के पानी जमाव के कारण आवागमन एवं ग्राम पंचायत सोरी के ग्राम टोला के टोले महादलित टोला अकडीपुर रास्ता खराब होने के कारण पी०सी०सी० कराने के संबंध में के संबंध में,धन्नजय कुमार, ग्राम-तिताई बिगहा, पो०-पवई, प्रखण्ड-देव के द्वारा भूमिहीन परिवार को सरकारी भूमि प्राप्त करने हेतु, रामस्वरूप यादव, ग्राम-खखड़ा टोले, थाना मुफसिल, औरंगाबाद के द्वारा मेरा जमीन में जबरन कब्जा कर झोपड़ी डाल देने के संबंध में,धन्नजय सिंह, ग्राम देवचन्द, पंचायत करसॉव, पो०-नारायणपुर, थाना+अंचल ओबरा के द्वारा जमीन अवैध रूप से बेचे जाने के संबंध में इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य ग्रामीणों का परिवाद पत्र का सुनवाई किया गया।