सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही ग्राम निवासी नक्सली बसंत पासवान पिता चन्द्री पासवान नें लगातार पुलिस दविस के कारण 30 अप्रैल को न्यायालय में आत्म समर्पण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट में यह बताया गया है कि उक्त नक्सली को मदनपुर थाना कांड सं. 137 / 2014 में गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी तथा दबाव बनाया जा रहा था। नक्सली बसंत पासवान की न्यायिक हिरासत में जानें से क्षेत्र में नक्सली घटनाओं में कमी आयेगी । उक्त नक्सली पर मदनपुर थाना कांड सं. 133 / 14 दिनांक 18 / 07 / 2014, 134 / 14, 135 / 14, 136 /1 4,137 / 14 सभी दिनांक 19 / 07 / 2014 धारा क, 148,149, 3 4 1, 3 5 3,33 7, 326, 427, 307, 4 3 5, 5 O 4, 12 4 ( A ) भा.द. वि. 27 Arms Act, 17 C.L.A Act एवं 3 / 4 वि. पदा. अधि. दर्ज है।