टण्डवा थाना पुलिस नें हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


टण्डवा थाना कांड सं. 32 / 25 दिनांक 05/04/2025 के हत्या मामले में बांक्षित अभियुक्त श्रवण कुमार (50) पिता जंगी पासवान एवं आकाश कुमार (26)उर्फ बघवा पिता कृष्णा प्रसाद सिंह दोनों ग्राम मनोहरी, थाना टण्डवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दोनों अभियुक्तों नें दिनांक

04/04/25 को मनोहरी गाँव के ही नरेन्द्र प्रसाद को हरिहर गंज मिल से काम कर लौटने के क्रम में सुनसान जगह पाकर लोहे के राड, खन्ती, हथौडी से पीट – पीट कर हत्या कर दी थी । दोनों नें अपना अपराध में संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालयऔरंगाबाद से जारी प्रेस नोट से उपलब्घ कराया गया है।