अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सरस्वती शिशु मंदिर, औरंगाबाद (बिहार) में दिनांक 29 अप्रैल 2025 को विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद मेहता के विदाई सम्मान समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं भावुक वातावरण में किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार जी एवं शिवपूजन सहित समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य कौशिक ने अपने संबोधन में कहा, “ सुरेश प्रसाद मेहता का योगदान विद्यालय के प्रत्येक स्तर पर अनुकरणीय रहा है। उनका अनुशासन, विनम्रता एवं छात्रों के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।” विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार एवं शिवपूजन ने भी मेहता के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी भावविभोर कर दिया। शिक्षकगण द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अपने स्नेह एवं सम्मान को व्यक्त किया गया। अपने विदाई भाषण में सुरेश प्रसाद मेहता ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपने शिक्षकीय जीवन की स्मृतियों को साझा किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह भावनाओं, सम्मान और आत्मीयता से परिपूर्ण रहा। उपस्थित सभी जनों के लिए यह अवसर अत्यंत स्मरणीय बन गया।