तजा खबर

सुलह मानवीय मूल्यों की रक्षा है

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष प्रधान जिला जज राजकुमार वन और प्रभारी सचिव न्यायधीश दिवान फहद खां के निदेश पर पंचायत भवन बरियावा माली में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता नंदकेश्वर साव और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक राजकुमार पासवान ने किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सर्वप्रथम उपस्थित ग्रामीणो 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई तत्पश्चात वाणिज्यिक न्यायालय में वाणिज्यिक विवाद के मध्यस्थों के माध्यम से निपटन तथा ए. डी .आर प्रणाली के द्वारा मध्यस्थता विषय पर विधिक जागरूकता फैलाई गई तथा विधिक सहायता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई इस अवसर पर उपस्थित थे विजय प्रताप सिंह मुखिया प्रतिनिधि, उदय कुमार सिंह पंचायत समिति,शिमेंन्द्र, अम्बीकर कुमारी, श्रवण, दिलीप,मो इस्लाम, बिजली पासवान,राजू सहित अन्य उपस्थित थे अधिवक्ता ने आगे बताया कि 27/04/25 को समुदायिक भवन बतॅवा जम्होर में पैनल अधिवक्ता राकेश रंजन और पारा विधिक स्वयं सेवक सुरेन्द्र प्रसाद द्वारा विषय बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं से सम्बंधित नालसा योजना 2024 पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।