सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 कार्यालय से प्रेस व्यान जारी कर बताया गया है कि रफीगंज थाना कांड सं.89 / 25 दिनांक 20 /02/ 25 दर्ज करायी गयी थी, जिसमें लभरी ग्राम निवासी गोविंद उर्फ अभिषेक कुमार ( 25 ) पिता राजेन्द्र चौधरी की हत्या 19 फरवरी 25 की

रात्री में अपराधियों के द्वारा कर दी गयी थी । इस हत्या कांड में शामिल एक अपराधी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं हत्या कांड में शामिल दुसरा अपराधी राजेश यादव उर्फ तुफान पिता रामकृत यादव सा. लभरी, थाना – रफीगंज फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया । बैज्ञानिकअनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि हत्या कांड का दुसरा बांछित अभियुक्त गया रेलवे स्टेशन पर है, जो वहाँ से ट्रेन पकड़कर कहीं बाहर भागनें की फिराक में है । गया जी. आर.पी. पुलिस के सहयोग से बांछित अभियुक्त राजेश यादव उर्फ तुफान को स्टेशन परिसर से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।