तजा खबर

औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 110 लीटर देशी एवं 36 लीटर बिदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं सेवन के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाती रही है। इसी क्रम में ओबरा थाना के द्वारा अर्जुन विंद पिता राजनंदन बिंद ग्राम सूचि बधौना, थाना ओवरा को देशी शराब 25 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध ओबरा थाना कांड सं. 140 /2 5 दिनांक 18 /04 / 25 दर्ज करते हुए धारा 30 (क ) बिहार मद्य निषेध उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत् अंकित किया गया है। तो वहीं सलैया थाना कांड सं. 4 6 / 25 दिनांक 18 /04 / 25 के तहत् देशी शराब 105 लीटर एवं एक मोटर साईकिल को बरामद किया गया है। इस पर भी धारा 30 (क) बिहार मद्य निषेध उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम के तहत् मामला अंकित किया गया है।vतो वहीं कुटुम्बा थाना कांड से. 61 / 25 दिनांक 18 /04/25 के धारा 30(क) बिहार मद्य निषेध उत्पाद ( संशोधित ) अधिनियम 2018 के तहत् अभियुक्त देवाशीष कुमार पिता विनोद राम ग्राम – नरसिंहा, थाना -कुटुम्बा को 36 लीटर बिदेशी शराब एवं एक मोटर साईकिल सहीत गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।