तजा खबर

सप्ताहिक बाजार के आयोजन से होगा ग्रामिण क्षेत्रों का विकास : अशोक साव

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के हरि बिगहा में सप्ताहिक बाजार का आयोजन 2 1 अप्रिल से किया जानें वाला है। उक्त आशय की जानकारी बाजार आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एवं उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव नें संयुक्त रूप से प्रेस व्यान जारी कर दिया । दोनों नें 

यह भी बताया कि पूर्व में भी हरि बिगहा में सप्ताहिक बाजार लगते थें, लेकिन कुछ कारणों से बंद हो चुका है। उसी परंपरा को एक बार फिर से शुरुआत करते हुए सप्ताह के सोमवार एवं शुक्रवार को एक बार फिर से हरि बिगहा में सप्ताहिक बाजार की शुरुआत की जा रही है। इस बाजार से आसपास के पचासों गाँवों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्हें रोजमर्रा की वस्तुयें खरीदनें हेतु खिरियावां, मदनपुर एवं कासमा के बाजार नहीं जाना पड़ेगा । इस बाजार में आने वाले व्यावसायी एवं विक्रेताओ को बाजार समिति के सभी कार्यकर्ता पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेंगे। बाजार नजदीक होने से ही ग्रामिण क्षेत्रों का आर्थिक विकास संभव हो पाता है। आस -पास के कृषक इस बाजार में अपनें सामानों की उचित मूल्य पर बिक्री कर जरूरत के सामान की खरीदारी सहुलियत से कर पायेंगे।