तजा खबर

हसपुरा के नरसन गाँव में यज्ञ स्थल से झंड़ा उखाड़कर गिराने के मामले में एक व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


हसपुरा थाना क्षेत्र के नरसन ग्राम में यज्ञ का आयोजन होनें वाला है, जिसके निवृित सनातनी झंडा लगाया गया था। उस झंड़े को एक खास समुदाय के द्वारा 12 अप्रिल को उखाड़ कर गिरा दिया गया। नतीजन दो समुदायों के बीच काफी तनाव का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना जैसे ही हसपुरा थानाध्यक्ष को मिली कि घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर,बी. डी. ओ. हसपुरा त्वरीत गति से पहुँच कर दोनों समुदायों को समझा -बुझाकर मामला शांत कराते हुए स्थिति को कब्जे में लिया। अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर घटना की जाँच शुरू की गयी। स्थानीय सी. सी. टी.वी. फुटेज, आम सूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना के कारक एक किशोर को विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया। पुछताछ के क्रम में विधि विरुद्ध निरुद्ध किए गये किशोर नें अपना अपराध स्वीकार कर लिया । घटना के संवंच में हसपुरा थाना कांड सं. 1 01 /25 दिनांक 12 / o4 / 25 के तहत सुसंगत धाराओं में केश अंकित किया गया है। इस संबंध में अग्रतर कारवाई जारी है।