अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही, विरान पडे रोगी वार्ड का खबर सुप्रभात जनहित में यूट्यूब चैनल पर 14 अप्रैल 2025 को आम नागरिक, शासन – प्रशासन को दिखाया था। खबर सुप्रभात के यूट्यूब चैनल पर चले खबर को देख कुटुम्बा के

प्रखंड प्रमुख ने तत्काल संज्ञान लेते हुए खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को बताये की यह एक बेहद गंभीर मामला है और

चिंता का विषय है। वैसे तो चिकित्सकों के कमी का दंश रोगियों को झेलना ही पड़ता है लेकिन जो भी चिकित्सक

अथवा स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर मौजूद हैं और रोगियों के सेवा के नाम पर लापरवाही कर रहे हैं तो इसकी शिकायत

उच्चस्तरीय अधिकारियों से करेंगे। ज्ञात हो कि 14 अप्रैल 2025 को जब खबर सुप्रभात के प्रतिनिधि रेफरल अस्पताल कुटुम्बा पहुंचा तो वहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही का आलम यह था कि एक इंजेक्शन लगवाने के लिए रोगियों को भटकना पड़ रहा था। 15 नम्बर जहां रोगियों को इंजेक्शन दिया जाता है वहां भी न तो कोई नर्स और नहीं कोई कम्पाउन्डर मौजूद थे। प्रसव कक्ष, ड्रेसिंग रूम का भी यही हाल था। शैल्य कक्ष, दवा का स्टोर रुम सभी में ताला लटक रहा था। रोगी इंजेक्शन लगवाने के लिए एक जगह से दुसरे जगह ठोकरें खाने के लिए मजबूर होते देखे जा रहे थे। ओपीडी खुला था और वहां चिकित्सक भी मौजूद थे और रोगियों को इलाज कर रहे थे लेकिन सवाल यह उठता है कि जब इंजेक्शन लगवाने के लिए रोगियों को नर्स और कम्पाउन्डर मौजूद नहीं रहेंगे तो इस भयावह स्थिति के लिए जिम्मेवार आखिर कौन हैं यह एक सवाल खड़ा करता है।