तजा खबर

कुंभकर्णी नींद्रा में सोया है जिले का लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, जनता पेयजल के लिए हो रही है परेशान

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


गर्मी के शुरूआत होते एवं जल स्तर के नीचे चले जानें से अप्रिल माह में ही जनता पेयजल की समस्या से पुरे औरंगाबाद जिले में जुझनें लगी है। पुराने लगें चापाकल पानी देना कब से ही बंद कर जनता को मुँह चिढ़ाते नजर आते हैं एवं शोभा की बस्तु बन चुके हैं। पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए भाजपा के वरिष्ट नेता रामविलास सिंह नें जिले के प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रवंधन विभाग से पत्र लिखकर जिले के कुटुम्वा प्रखंड के सुही पंचायत के ग्राम गोवास एवं रोहितास खाप एवं कुटुम्बा पंचायत के धोवी टोला मुहल्ला में पेयजल संकट से जुझ रहे आम -आवाम को राहत पहुंचाने के लिए डीप चापाकल लगाने की माँग एक साल पूर्व से ही की है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा राहत विभाग औरंगाबाद नें श्री सिंह के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए जिले के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्य पालक अभियंता को ज्ञापांक 174 दिनांक 28 / 03/2024 के द्वारा तत्काल प्रभाव से श्री सिंह के आवेदन संलग्न करते हुए चिन्हित जगहों पर तत्काल प्रभाव से डीप बोरींग का चापाकल लगानें का आदेश – पत्र जारी किया है। लेकिन आदेश को एक वर्ष वितने को है, अबतक कार्य पालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की कुंभकर्णी नींद्रा टुटी नहीं है । प्रभावित जनता पेयजल संकट से जुझ रही है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का औरंगाबाद जिले में आवश्यकता ही क्या है – जो प्यासे को पानी भी नहीं पीला सकता ? पुछता है भारत ?