तजा खबर

दहेज के लिए विवाहिता को जहर देकर मौत के घाट उतारने के आरोपी पत्ति एवं श्वसुर गिरफ्तार

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


NTPC खैरा – बिंद थाना क्षेत्र के ग्राम अंजनिया में एक विवाहिता को दहेज के लिए जहर खिलाकर मार देनें की मामला संज्ञान में आया है। मृतिका के परिजन के द्वारा खैरा थाना कांड सं.2 7 /25 दिनांक 14 / 04 /25 दर्ज कराते हुए सुसंगत धाराओं में कांड अंकित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर -1 के नेतृत्व में SIT टीम का गठन कर त्वरीत कारवाई करते हुए श्मशान से मृतिका के शव को जलाने के प्रयाश को रोककर कब्जे में लिया गया, एवं पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को लगाया गया है। मृतिका के पति लव कुश कुमार पिता राजकुमार शर्मा एवं श्वसुर राज कुमार शर्मा पिता जग्रन्नाथ शर्मा ग्राम -अंजनिया, थाना – एन. टी. पी. सी. खैरा, जिला – औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।