तजा खबर

कुटुम्बा विधायक राजेश राम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, कहीं प्रसंशा तो कहीं उठ रहा सवाल

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा (सु.) विधान सभा क्षेत्र के  विद्यायक राजेश कुमार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटुम्बा के भवन निर्माण हेतु कार्यारम्भ किया। काले ग्रेनाईट के चमकिले पट्टी पर स्वर्णीम अक्षरों में विद्यायक का नाम लिखित पट्टी लगाया गया । फुल – मालाओं से सजानें के बाद अपस्थित जन समुह को सम्बोधन कर पट्टिका का अनावरण

किया गया। ये सव दलितों के मसीहा एवं संविधान निर्माता बाबा साहव भीम राम अंबेदकर की जयंती से एक दिन पूर्व किया गया । लोगों नें खुब बाहबाही दी । कुटुम्वा विद्यायक राजेश कुमार ही बिहार में एक ऐसे दलितों की मसिहा बननें के रास्ते पर चल पड़े है, जो रास्ता बाबा साहव नें खुद बनायी थी। लेकिन यह क्या – शिलापट्ट पर तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन का निमाण किस मद से करायी जा रही है? सरकारी मद या विद्यायक जी की ऐच्छिक निधी से ? भवन की प्रा कलित राशि कितनी होगी ? भवन तैयार करनें की अवधि क्या होगी ? भवन निर्माण की ऐजेंसी कौन होगा ? बहुत तेरे सबाल उद्घाटन के एक दिन बाद ही बाबा साहव की जयंती के दिन घुमनें लगी । दवी जुबानों से चौक – चौराहे पर यह भी चर्चा आम हो चुकी है कि यह शिलापट्ट, चुनावी पटकथा लिखेगी । इस अस्पताल के निर्माण में सिर्फ राशियों का बंदर बाँट होने वाला है। पुरे कुटुम्बा विधान सभा क्षेत्र में ऐसे दर्जनों लगे शिलापट्ट विद्यायक की कहानी बयाँ करती नजर आती हैं, जहाँ कई वर्ष बितने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है । अगर कहीं काम शुरू भी किया गया तो पूर्ण नहीं हुआ । कारण साफ रहा है – राशियों का बंदर बाँट किया जाना । क्या बाबा साहव इसी दिन के लिए भारत का संविधान, कानून लिखे थें ? आज स्वर्ग में भी बाबा साहब की आत्मा कुटुम्बा विधायक के ऐसे कारनामें देखकर दुखित नहीं होती होगी ? आज पुछता है भारत ?