तजा खबर

पंचरुखिया के जंगलों में IED बरामद, मौके पर ही किया गया डिफ्यूज्ड

मदनपुर खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 2 के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मदनपुर के सुदुरवर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र पंच रुखिया के डोभा पहाड़ी के प्वाइंट न. 4 के पास से सर्चिग अभियान में एक प्रेसर IED बम बरामद किया गया, जिसे यथावत सुरक्षित डिफ्युज्ड कर दिया गया । विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि पुरे जंगली क्षेत्र में

नक्सलियों के द्वारा पुलिस को भारी नुकसान देने के ख्याल से भारी मात्रा में IED प्रेसर वम पूर्व से प्लांट किए गये है। इन क्षेत्रों में CRPF, कोबरा बटालियन के द्वारा नित्य सर्चिंग अभियान चलाकर ऐसे पूर्व से प्लाट किए गये बमों को खोजने एवं निष्क्रीय कानें का काम रोज किया जारहा है। इन जंगली क्षेत्रों में ऐसे IED बमों के प्रभाव से कई जानवरों एवं चरवाहों की मौत आयेदिन होते रहते हैं। जबतक नक्सलियों द्वारा प्लांट IED बमों को खोजकर संपूर्ण रूप से डिफ्युज्ड नहीं कर दिया जाता है, तबतक पुलिस का निरंतर सर्चिंग जारी रहेगा।