सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिला मुख्यालय के शाहपुर ठाकुर बाड़ी में 12 अप्रैल को राम जन्मोसव की छट्ठी तथा हनुमत् जन्मोत्सव का आयोजन किया जानें वाला है । उक्त कार्यक्रम की जानकारी अनिल कुमार सिंह ( कुण्ड़ा हाउस,औरंगाबाद ) के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। शनिवार को दोपहर 12 बजे से सोहर एवं बृहद् भण्ड़ारा का आयोजन किया जानें वाला है। रात्रि में 9.०० बजे से चैता – दुगोला का कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें, जिसमें व्यास शिव शंकर यादव एवं व्यास हेमन्त गिरी के बिच शानदार गायन का मुकाबला होगा। श्री सिंह नें प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि
समस्त औरंगाबाद वासियों से विनीत आग्रह होगा कि इस आयोजित कार्यक्रम में अपना गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर इस उत्सव को सफल बनाते हुए श्री राम प्रभु एवं हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन धन्य करें।
ऐसी शास्त्रोक्त मान्यता है कि बिना हनुमत् जन्मोत्सव मनाये, रामजन्मोत्सव का अनुष्ठान पूर्ण ही नहीं होता । इस कली काल में प्रभु राम जी ही एक हैं, जो जीवन नैया को भव सागर से पार उतार सकते हैं। तभी तो बाबा तुलसी दास नें भी राम चरित मानस में ऐसा लिखा है – – ” यह कलिकाल मलाय तन, मन करी देख बिचार । श्री रघुनाथ नाम तजी,नाहीं न आन आधार।। ” कलयुग केवल नाम आधारा, सुमिरी सुमिरी, नर उतरहीं पारा॥ ‘