तजा खबर

कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा में बिजली आपूर्ति ठप होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले में आए दिन बिजली ब्यवस्था जर्जर होने का खबर प्राप्त होते रहता है। कारण जर्जर बिजली का खंभा और तार तथा समयानुसार मेंटेंनेंस कार्य नहीं होना मुख्य कारण है। लेकिन बृहस्पतिवार को शाम से ही कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा में बिजली आपूर्ति ठप होने का जानकारी प्राप्त हुई है। अम्बा निवासी व पूर्व शिक्षक शम्भू चौधरी ने बताये की बिजली गुल होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त तो हो ही गया है सरकारी गैर-सरकारी काम काज भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहे कि बृहस्पतिवार शाम को आंधी – पानी में बिजली आपूर्ति ठप हुई थी और लापरवाही का आलम है कि अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई ने जानकारी देते हुए बताये की आंधी पानी से बिजली आपूर्ति बाधित हुआ है लेकिन जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य चल रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगा।