तजा खबर

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला कायरतापूर्ण कारवाई, जिला प्रशासन अविलम्ब सुनिश्चित करे सुरक्षा ब्यवस्था : डॉ ० शारदा शर्मा, अपराधी- गुंडा – पुलिस गंठजोड़ के विरुद्ध चलेगा जागृति अभियान : क्रांतिकारी किसान यूनियन


औरंगाबाद ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना अंतर्गत परता में खबर सुप्रभात पोर्टल एण्ड यूट्यूब न्यूज चैनल के प्रधान कार्यालय व आवासीय परिसर को मंगलवार ( 8अप्रैल ) को रात्रि में असमाजिक तत्वों द्वारा जलाने का प्रयास कायरतापूर्ण कारवाई है। घटना के बाद अभी तक स्थानीय पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ नहीं करना यह साबित करता है कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के समक्ष प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से नतमस्तक हो गई है। घटना का अविलम्ब जांच कराकर संलिप्त असमाजिक तत्वों को पुलिस गिरफ्तार करे तथा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने और सुरक्षा की गारंटी करे उक्त बातें मानवाधिकार फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ० शारदा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व मुखरता पूर्वक खबर लिखने का प्रतिफल है कि कभी जानलेवा हमला तो कभी फर्जी मुकदमा कर और फिर कार्यालय सह आवासीय परिसर को जलाने का प्रयास करना कायरतापूर्ण कारवाई के साथ साथ जघन्यतम अपराध के श्रेणी में आता है। क्रान्तिकारी किसान यूनियन के बिहार- झारखंड प्रदेश संयोजक मंडल के सदस्य सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि खबर सुप्रभात के प्रधान संपादक सह निदेशक आलोक कुमार के विरुद्ध लगातार षड्यंत्र रचा जा रहा है और स्थानीय थाना अम्बा का भूमिका संदेहास्पद रहा है। पूर्व में जानलेवा हमला, फर्जी एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कर पुरे परिवार को तबाह करने और अब उनके कार्यालय और अवासिय परिसर को जलाने का प्रयास काफी चिंता का विषय है। यदि स्थानीय प्रशासन अविलम्ब संज्ञान लेकर मामले का उद्भभेदन जल्द नहीं करती है तो क्रांतिकारी किसान यूनियन समाज में जनजागृति अभियान चलाकर अपराधी – गुण्डा – पुलिस गंठजोड़ का पर्दाफाश करेगा तथा सफेद पोष अपराधियों को बेनकाब करते हुए समाज से अलग-थलग करेगा।