तजा खबर

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा का केन्द्रिय सम्मेलन -(2 ) एवं किसान महा पंचायत – ( 4 ) का आयोजन होगा 13 अप्रैल को आयोजित

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा का केन्द्रिय महा सम्मेलन – (2) तथा किसान महा पंचायत – ( 4 ) मगध का आयोजन अगामी 13 अप्रिल को रफीगंज के कर्मा +2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में 11.00 बजे दिन से आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम में मोर्चा के मुख्य संरक्षक कॉ. राजाराम सिंह ( सांसद काराकाट), मुख्य अतिथि अभय कुशवाहा ( सांसद औरंगाबाद ), विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कुमार ( विधायक गुरुआ ), भीम कुमार सिंह ( विधायक गोह ), उमेश कुमार सिंह राज्य सचिव, (अखिल भारतीय किसान महा सभा बिहार ), राजेश्वर प्र. यादव ( मुख्य संरक्षक, उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध ) की गरिमामयी उपस्थिति तय है।
मोर्चा के सम्मानित अध्यक्ष श्री जयनंदन शर्मा नें प्रेस व्यान जारी कर उक्त आशय की जानकारी दी । श्री शर्मा नें आगे बताया कि उस बैठक में किसान हीत की ग्यारह मांगों पर विस्तृत चर्चा होगी एवं एक रिपोर्ट कार्ड जारी कर सरकार को सौंपा जायेगा । मोर्चा संकल्पित है कि उत्तर कोयल नहर के द्वारा शुरू से लेकर अंतिम छोर तक जबतक किसानों की खेत में पानी नहीं पहुँच जाता है, तबतक हमारा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। मोर्चा के साथी न तो थकनें वाले हैं, और न हार माननें वाले ही । जब छेड़े हैं, तो छोड़ेगें नहीं । उत्तर कोयल नहर के सभी लंबित कार्यों को पूर्ण कराकर, किसानों की चेहरों पर खुशहाली लाना ही मोर्चा के सभी साथियों का एक सूत्री कार्यक्रम बन चुका है।