तजा खबर

आंधी – पानी से बिजली गुल, एक दिन पहले से ही बिजली आपूर्ति था बाधित, विभाग यदि सक्रिय रहता तो नहीं होता बिजली गुल


अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र में 48 घंटे से बिजली ग्रामीणों को धोखा दे रही है। बताते चलें कि बुधवार को दिन में अचानक आए आंधी – पानी महज बहाना है। यदि बिजली विभाग निर्वाध गति से बिजली आपूर्ति करना चाहती तो यह स्थिति उत्पन्न होने का कोई सवाल ही नही होता। आलम यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खंभा और तार वर्षों पुरानी है और अत्यंत जर्जर स्थिति में है। विभाग कभी भी बिजली ब्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं रहा। यदि गंभीर रहता तो समय पूर्व जर्जर खंभा और तार को चेंज कर दिया होता तो यह स्थिति नहीं रहता। बता दें कि आंधी – पानी मात्र बहाना है इसके एक दिन पूर्व यानी मंगलवार से ही बिजली का आंख-मिचौली चल रहा था। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। संचार ब्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, बच्चों का पठन-पाठन तो ठप हो ही गया है शाम होते ही पुरे इलाका अंधेरे में डुब जाया करता है।