अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
8 अप्रैल 2025 को सातवें पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत कुटुंबा परियोजना में आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षकों के द्वारा रैली और रंगोली बनाकर शुरूआत किया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुटुंबा के द्वारा बताया गया की इसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता एवं पोषण सेवाओं को बढ़ावा देना , इस पहल के तहत कुपोषण पर समुदाय का आधारित प्रबंधन, किया जाना है. जिसके तहत मोटापे से निपटने ,स्वस्थ जीवन शैली कुपोषण का प्रबंधन हेतु ग्रामीण जनता को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। उक्त कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे।