तजा खबर

गंभीर रूप से घायल युवती से सदर अस्पताल में मुलाकात कर हाल चाल पूछा भाकपा-माले का जांच दल

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


भाकपा माले के जिला सचिव कॉम मुनारिक राम के नेतृत्व में जांच टीम सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचकर गंम्भीर रूप से घायल नवीनगर प्रखंड के धानांव ग्राम के दो सगी बहनें 14 वर्षिय कोमल कुमारी व 12 वर्षिय जूही कुमारी से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बहनों ने टीम को घटना के बारे में बताई की गांव के ही धनंजय सिंह कुछ दिन पहले से ही हम दोनों बहनों के ऊपर फब्तियां कसते रहता था परंतु लाज डर के कारण हम कुछ नही बोलते थे।परंतु 5 अप्रैल को तो उसने हद पार कर दी जब हम दोनों बहनें स्कूल जा रही थी उसी क्रम में उसने गलत नियत से 500 का नोट दिखाकर बुलाने लगा मैं आगे बढ़ने लगी तो वो कोमल कुमारी को जबर्दस्ती हाथ पकड़कर घर मे ले जाकर छेड़छाड़ करने लगा कोमल चिल्लाने लगी तो जूही हल्ला करने लगी और इतने में लाठी डंडे से हम दोनों बहनों को बुरी तरह से पीटने लगा। जिससे कोमल कुमारी को सर व हाथ मे गमम्भीर चोट व जूही कुमारी को बायां हाथ व कमर टूट गया है । नेताओं ने सिविल सर्जन से भी बात कर इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न हो कहा गया।पीड़ित परिवार को नेताओं ने अस्वस्थ किया कि भाकपा माले पूरी मजबूती के साथ खड़ी रहेगी । औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि ऐसे समाज के हैवानियत को स्पीडली ट्रायल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय ।विगत दिनों नवीनगर में जिस प्रकार के जघन्य अपराध हो रहा है इससे लगता है कि जिले में शासन प्रशासन का इकबाल समाप्त हो गया है । जिससे अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। वैसे इस घटना में शामिल अपराधी को तत्काल गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान को बधाई
टीम में जिला सचिव के अलावा माले नेता गुड़ु चंद्रवंशी, निर्माण मजदूर नेता अवधेश गिरी,नारायण चंद्रवंशी करमु पासवान शामिल थे।