सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
गया जिले के आमस प्रखंड़ क्षेत्र में राम नवमी की भब्य शोभा यात्रा आज निकाली गयी । शोभा यात्रा की शुरूआत चंड़ीस्थान हनुमान मंदिर से हुई। सैंकड़ो की संख्या में मोटर साईकिल, टोटो एवं चार पहिया बाहनों से करीब हजारों की संख्या में महावीरी ध्वज लगाये राम भक्त ढ़ोल नगाड़े के साथ जय श्री राम का नारा लगाते देखे गये। राम दरवार की जीवंत

झाँकी रथ पर सवार अनुपम छटा बिखेर रही थी। शोभा यात्रा चण्डीस्थान हनुमान मंदिर से शुरू होकर साँव कला, आमस, सिमरी, बुधौल, विसुनपुर,ताराडीह, नवगढ़, लेम्बुआ होते जी. टी. रोड़ से नारायणपुरम् सिंह द्वार तक पहुंची । नारायणपुरम् गाँव के सैंकड़ो की संख्या में राम भक्तों नें शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की एवं राम दरवार की पूजा आरती किया। तत्पश्चात् शोभा यात्रा जी. टी. रोड़ होते हुए करमाईन मोड़ से गुजरने के बाद पुनः चण्डी स्थान हनुमान मंदिर पहुंची । जहाँ पर रामदरवार का शास्त्रोक्त विधि से पूजनोपरांत विराम पायी। शोभा यात्रा का नेतृत्व राम नवमी महा समिति के प्रधान संरक्षक जितेन्द्र सिंह ‘परमार ‘, संरक्षक अजीत मिश्रा, अध्यक्ष रोबीन सिंह, अमरेन्द्र सिंह, रौशन गुप्ता, माधवी गुप्ता (भाजपा नेत्री ) शिव दयाल सिंह, पप्पु सिंह,अमुल कुमार, छोटु कुमार, पंकज मिश्रा, प्रिंस सिंह, अशोक चौधरी, बिरजु रजक, तपेश्वर सिंह, बलिराम सिंह, उपेन्द्र सिंह, राजदेव सिंह भोक्ता, कपिलदेव शर्मा नें बखुबी किया ।