तजा खबर

भगवती दुर्गा मंदिर पर झंडा बदलकर अधूरे निर्माण कार्य को पुरा करने का कार्य प्रारंभ

नबीनगर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

चैत नवमी के शुभ अवसर पर मां भगवती दुर्गा मंदिर निर्माण समिती के द्वारा हर्षोल्लास एवं जोश के साथ अधूरे पड़े मंदिर को पूर्ण करने के लक्ष्य सहित झण्डा बदलाव का कार्यकर्म पप्पू पंडित जी ने मंत्रोचारण के साथ संपन्न किया। झण्डा बदलाव कार्यक्रम आयोजित के समय कुमार अवधेश सिंह,अरविंद सिंह, डॉo दिनेश कुमार सिंह,विनय सिंह,राजेंद्र सिंह,अभय सिंह,बबलू सिंह,हीरा लाल गुप्ता,दूधेश्वर सिंह,रामजीत शर्मा,भोला पांडे,छोटु सिंह,बसंत सिंह, डॉo शारदा शर्मा के अलावा दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।