तजा खबर

औरंगाबाद जिला विधिज्ञ संघ में त्रिभुवन सिंह का मना पुण्यतिथि

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में पूर्व अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता त्रिभुवन प्रसाद सिंह के चौथी पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया, जिले के प्रसिद्ध अधिवक्ता,महान मार्क्सवादी नेता , गरीबों के रहनुमा, क्रांतिकारी विचारधारा के प्रसारक, अनुभूवि राजनीतिक चिंतक का निधन -05/04/21 को हुई थी, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में उनके विचारधारा समर्थक सेंकड़ों अधिवक्ता है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सर्वप्रथम उनके चैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर सभी ने प्रकाश डाला,इस अवसर पर उपस्थित थे पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता कमलेंद्र कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह, क्षीतिज रंजन, प्रदीप कुमार, सियाराम पांडे, प्रमोद कुमार सिंह,बिंदा अग्रहरि, विनोद कुमार,नेजामुदीन औलिया, श्रवण कुमार, शमशेर जंग बहादुर सिंह, अनील कुमार सिंह,चंद्रशेखर पांडे,लौरिक यादव,विनय द्विवेदी, चन्द्रकान्ता कुमारी, नरेन्द्र कुमार, अशोक पासवान, रामप्रवेश ठाकुर, रामोतार यादव, कुणाल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।