तजा खबर

रामनवमी को लेकर मदनपुर पुलिस नें निकाला फ्लैग मार्च

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


हिन्दूओं का पवित्र त्यौहार राम नवमी 06 अप्रिल रविवार को मनाया जाना है। इसको लेकर मदनपुर पुलिस हाई अलर्ट है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में मदनपुर पुलिस की एक टुकड़ी मुख्य शहर के अस्पताल रोड़, दुर्गा चौक, मुख्य बाजार, जी. टी.रोड, थाना रोड़ में पैदल फ्लैग मार्च निकाला । इस संवंध में पुछे जानें पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार नें प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि हर हाल में राम नवमी का त्यौहार शांति पूर्वक सम्पन्न होगा। पुलिस काफी सक्रिय रहेगी। जगह- जगह पर सी. सी. टी. भी. कैमरे लगाये गये हैं। मदनपुर में 07 अप्रिल को राम जी की शोभा यात्रा भी शांति पूर्वक निकाली जायेगी। जुलुस में डी. जे. का उपयोग पूर्णतः मनाही है। शोभा यात्रा में कोई भी शरारती तत्व बाधा पहुँचाने का काम करना चाहेगा, तो मदनपुर पुलिस वैसे तत्वों से सख्ती से निबटेगी । सभी धर्म समुदायों को अपना -अपना त्यौहार शांति पूर्वक, परंपरागत सौहार्द तथा आपसी भाईचारा से मनानें का पुरा हक है । स्थानीय पुलिस प्रशासन उन्हें हर कदप पर सहयोग एवं सुरक्षा देनें को तैयार है।