नबीनगर ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
भारतीय किसान यूनियन (BKU ) के बैनरतले नबीनगर अंचल कार्यालय के समक्ष हजारों किसान महाधरन पर बैठने का एलान किया है। उक्त जानकारी यूनियनों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। महाधरना किसानों के खाता – खेसरा सुधार एवं जमाबंदी कायम करना, भारतमाला परियोजना से प्रभावित किसानों के भूमि रिकॉर्ड को अविलंब सुधारने, अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा का भुगतान शीघ्र करने, प्रभावित किसानों को पुलिस बल से कृषि कार्य को रोक कर दमनात्मक कारवाई पर अंकुश लगाने आदी प्रमुख मांगे शामिल है।