औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने गुरुवार को मीडिया के साथ एक प्रेसवार्ता कर न सिर्फ वार स्कूल के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाया है बल्कि औरंगाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भी विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को एक वीडियो भी उपलब्ध कराया है।जिसमें ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय के


प्रधानाध्यापक पर विज्ञान के शिक्षकों के द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर वसूले गए पैसे नहीं मिलने पर सिर्फ पास नंबर देने का आरोप लगाकर हंगामा किया जा रहा है। लोजपा नेता श्री सिंह ने बताया कि एक अप्रैल को वार हाई स्कूल के छात्रों ने उनसे शिकायत की कि प्रधानाध्यापक ने दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में पैसा न मिलने के कारण नबर मनमाने तरीके से दे दिया गया और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया हैं। बच्चों की शिकायत सुनकर जब विद्यालय पहुंचा तो ग्रामीणों ने पूरी बात विस्तार से बताई और कहा कि प्रैक्टिकल में नंबर देने के लिए वसूले गए पैसे जब इनको नहीं मिले तब इन्होंने सभी बच्चों को मनमाना नंबर दे दिया। इस संबंध में जब प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 28 तक उनके पास पैसा और कॉपी नहीं पहुंचा तो उन्होंने अपने हिसाब से नंबर दे दिया। इस बात पर श्री सिंह ने प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाई और उनके कृत की निंदा की। श्री सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के दो शिक्षकों पर पैसे वसूलने का आरोप लगाया और पूछे जाने पर दोनों शिक्षक ने प्रधानाध्यापक के आदेश पर पैसे वसूलने की बात कही। श्री सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने कहा कि कही भी शिकायत कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कहने पर वे चुनाव में एक पार्टी के लिए वोट भी दिलवाने का काम करते है। लोजपा नेता ने बताया कि जानकारी मिली कि प्रधानाध्यापक रबिंद्र कुमार ने विद्यालय के खाते से 24 लाख रुपए का आहरण भी किया है जिम से दस लाख रुपए एक ईंट भट्ठे को दी गई। लेकिन विद्यालय में इतनी बड़ी राशि निकासी के बाद वहां विकास का एक भी काम नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम की निकासी के बाद इनका स्थानांतरण भी किया गया।लेकिन उनके द्वारा अभी तक दूसरे किसी वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं दिया गया है।निश्चित तौर पर इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत प्रतीत हो रही हैं। श्री सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस मामले की जानकारी जब जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई तो जिला शिक्षा पदाधिकारी का रवैया भी सही नही रहा। जिला शिक्षा पदाधिकारी की बातों से यही अंदाजा हुआ कि विद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार और ऐसे अनैतिक कार्य में उनकी भी संलिप्तता है। जिसकी जांच के लिए वरीय पदाधिकारी के साथ साथ विभागीय मंत्री तक को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक ने बच्चों और ग्रामीणों को धमकी तक दिया है कि यदि उनके खिलाफ कही भी कोई शिकायत की गई तो उनके द्वारा एससी एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी। लोजपा नेता ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऐसे रवैए और कार्य से सरकार की बदनामी हो रही है जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।