सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अंकोरहा निवासी पूर्व मुखिया सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह निवर्तमान व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की हत्या करनें में शामिल मुख्य सुटर राकेश गिरी हथियार समेत हुआ गिरफ्तार । बतातें चलें कि संजय सिंह की हत्या अपराधियों नें 3 0 नवम्बर 20 24 को देर शाम औरंगाबाद से अपने गाँव अंकोरहा लौटनें के क्रम में सोनौरा पुल के पास बाईक से पीछाकर कर दिया था। इस घटना के संबंध में

माली थाना कांड सं.2 2 2 /24 दिनांक 01 / 12 / 24 के तहत् सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंड़ल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया था। टीम नें कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । शेष तीन अपराधी फरार चल रहे थें। इनके घरों पर कुर्की की कारवाई की गयी है। तभी गठित SIT की पुलिस को सूत्रों से पता चला कि इस कांड में शामिल अपराधियों में से एक मुख्य सुटर रहा राकेश गिरी मदनपुर – देव पथ में आँजन मोड़ के समीप किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में 02 अप्रिल 25 को आया हुआ है। पुलिस नें तत्पप्ता दिखाते हुए उक्त अपराधी राकेश गिरी को हथियार समेत आँजन मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल सहीत 0 6 जींदा कारतुस बरामद हुए हैं।