मदनपुर ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
विश्व हिन्दू परिषद् के धर्म प्रसार आयाम के क्षेत्र प्रमुख माननीय उपेन्द्र कुशवाहा आज मदनपुर थाना क्षेत्र के ताराडीह एवं जमुआईन ग्राम में राम भक्तों के बीच राम जन्मोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने की अपिल की। उन्होनें अपनें संवोधन में कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं, वे दीनबंधु एवं सामाजिक समरस्ता के आदर्श हैं । उन्होनें बानर – भालु की विशाल सेना बनाकर राक्षसी एवं पिशाची मानसिकता वाले रावण का संपूर्ण कुल सहित नाश किया । प्रभु श्री राम नें गिद्ध, अजामिल, गणिका, निषाद राज, विभिषण, अहिल्या को तारणहार है। 500 सालों की कड़े संघर्ष के बाद आज हमारे राम लल्ला का भब्य -दिव्य एवं अलौकिक मंदिर बनकर खड़ा हुआ है, जहाँ हमारे प्रभु विराजमान हैं। इन्हीं सब कारणों को लेकर इस बार का राम जन्मोत्सव भव्य एवं दिव्य रूप में पुरे भारत बर्ष में विश्व हिन्दू परिषद् नें मनानें का निर्णय लिया है। बैठक में धर्म प्रसार के जिला प्रमुख राम पुकार सिंह, जिला सह मंत्री विहीप नवीन पाठक, विहीप प्रखंड़ अध्यक्ष गोपाल सिंह, रामनवमी समिति मदनपुर के अध्यक्ष ज्ञानदत पांडेय, रितीक रोशन (बजरंग दल संयोजक ),राघवेन्द्र कुमार (धर्म प्रसार प्रखंड़ प्रमुख ), संतोष कुमार दास ( धर्म रक्षक, मदनपुर ), कामेश्वर सिंह, दिन दयाल प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, सहीत सैंकड़ो की संख्या में ग्रामिण रामभक्त शामिल हुए।