तजा खबर

चैती छठ मेला का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

31 मार्च 2025 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के चैती छठ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान

निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य

जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड छठ घाट, देव मेला क्षेत्र के सभी आवासन स्थलों, यातायात की सुविधा, सभी ड्रॉप गेट एवं बैरीकेडिंग, देव सूर्य मंदिर की व्यवस्था एवं मेला क्षेत्र के सभी मार्गों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को छठ महापर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवासन, यातायात, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।