तजा खबर

मैट्रिक के परीक्षा में बड़ी सफलता प्राप्त करने पर शालू के घर पहुंच कर भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी बधाई

अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कुटुंबा प्रखंड के दधपा गांव की शालू कुमारी पिता कुंदन कुमार चंद्रवंशी जो बिहार बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में बिहार में 8वाँ एवं जिला में पहला स्थान प्राप्त की है।
आज शालू को सम्मानित करने भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह चंद्रवंशी दधपा पहुंच कर अंगवस्त्र,पुष्पमाला सेसम्मानित कर उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुई है,इसी का नतीजा है कि गांव के विद्यार्थी भी बिना ट्यूशन – कोचिंग के स्वाध्याय के बल पर यह मुकाम हासिल किया है जो हम सभी जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर कुटुंबा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, दधापा निवासी शिव कुमार सिंह,महामंत्री अभय पासवान,प्रेम चंद्रवंशी,रामाधार चंद्रवंशी,रामबदन पासवान,मृत्युंजय पांडे इत्यादि उपस्थित रहें।