औरंगाबाद से अम्बुज कुमार की रिपोर्ट
शहर के महराजगंज रोड स्थित भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह के आवासीय परिसर कुंडा हाउस स्थित शुभम इंटरनेशनल में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाली मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बच्चों को दिए सुझाव, जल संरक्षण पर किये गए अपील को पालन करने का निर्णय लिया। पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता सह पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव, उज्ज्वल सिंह ने कहा कि पीएम प्रधानमंत्री ने कई अहम संदेश दिए। इस दौरान आज से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र को लेकर शुभकामनाएं भी दीं। पीएम मोदी बच्चों से गर्मी की छुट्टियों में नई चीजें सीखने की अपील की। पीएम मोदी ने अपने संदेश में गर्मी के दौरान जल संरक्षण को लेकर खास अपील की। कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही गांव-गांव पानी बचाने की तैयारी शुरु हो जाती है। अनेक राज्यों में जल संरक्षण से जुड़े कामों ने तेजी पकड़ी है। जलशक्ति मंत्रालय, अलग-अलग वॉलेंटियर्स और उनकी संस्थाएं इस दिशा में काम कर रही हैं। देश में हजारों आर्टिफीशियल तालाब, चेक डैम, बोरवेल रीचार्ज का निर्माण किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि जल संरक्षण के मामले में कर्नाटक के गडग जिले के लोगों ने मिसाल कायम की है। कुछ साल पहले यहां दो गांव की झीलें पूरी तरह सूख गईं थी। वहां पशुओं के पीने तक के लिए पानी नहीं बचा। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने झील को पुनर्जीवित करने का फैसला किया और काम में जुट गए। गांव के लोगों के प्रयास के चलते आस-पास की सामाजिक संस्थाएं भी उनसे जुड़ीं। इन सब लोगों ने मिलकर कचरा और कीचड़ साफ किया और कुछ समय बात झील वाली जगह बिल्कुल साफ हो गई। अब लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि कैच द रेन के जरिये पानी का संरक्षण किया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि पिछले 7-8 साल में नए बने टैंक, तालाब और अन्य वॉटर रीचार्ज स्ट्रक्चर से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से भी ज्यादा पानी का संरक्षण किया गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से अपील की, कि वो तेज गर्मी में अपने आस-पास मौजूद पक्षियों का भी ख्याल रखे और उन्हें पानी पिलाएं। कार्यक्रम में विनोद चंद्रवंशी, दीपक कुमार, विनोद सिंह, देवनारायण यादव, हसपुरा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा राजेश पांडेय, रघुनाथ राम, मधेश्वर सिंह, अनिल कुमार, रंजन कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सुभाष राम, युगल किशोर सिंह, विजय प्रसाद सिंह, बबलू मांझी, सुधीर कुमार राम आदि मौजूद रहे।