अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सलैया थानाक्षेत्र के हरि बिगहा में हिन्दी नववर्ष हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। ग्रामिणों नें हाँथों में भगवाध्वज लेकर शंख – घड़ियाल की ध्वनी के साथ नगर भ्रमण कर प्रभात फेरी निकाली । लोग हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय, जय श्री राम के उदघोष के साथ प्रभात फेरी निकाली । शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे राम पुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ नें कहा कि सनातनी हिन्दूओं का नववर्ष आज ही के दिन चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से शुरू होता है। आज से ही नवरात्रा की शुरूआत है। आज से लेकर हनुमान जन्मोत्सव (पूर्णिमा ) तक सनातनियों के लिए पुरा एक पक्ष अराधना का शुभ मुहूर्त है। शक्ति की उपासक देवी भगवती माँ दुर्गा, छठी माय, राम नवमी, राम जन्मोत्सव, हनुमत जन्मोत्सव सव इसी पक्ष में होने वाले हैं। यह पुरा पक्ष ही पूजन एवं भक्ति अराधना का पखवारा है। शोभा यात्रा में नवीन पाठक, गौरव पाठक, अशोक साव, लाला साव, सुरेन्द्र साव ( सभी हरि बिगाहा एवं सलैया निवासी ), परसुराम विश्वकर्मा, वकिल यादव, उदय साव, सत्य नारायण यादव ( निवासी बेला ) सहीत दर्जनों सनातनियों एवं राम भक्तों नें हिस्सा लिया ।
राम पुकार सिंह ‘ हरिओम ‘ नें उक्त अवशर पर बेला ग्राम के आये राम भक्त को हनुमत ध्वज एवं हनुमान चालिसा नित्य पूजन हेतु भेंट की ।