औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में शहर के औरंगाबाद पब्लिक हाई स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर न सिर्फ विद्यालय को गौरवान्वित किया है बल्कि अपने माता पिता का सर ऊंचा किया है। उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को आज यानी रविवार के अपराह्न ढाई बजे विद्यालय में प्राचार्य जय कुमार सिंह ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाचार संकलन के दौरान पहुंची छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, कड़े अनुशासन, शिक्षकों का मार्गदर्शन के साथ साथ माता पिता के सहयोग को दिया है। प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी ने 382, खुशी कुमारी ने 388, सृष्टि ने 409, खुशी -2 ने 336, सूरज ने 304, तथा सुधांशु ने 317 अंक प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होंने इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।