मदनपुर ( औरंगाबाद )खबर सुप्रभात समाचार सेवा
ईद, चैत – नवरात्रा, छठ व्रत, राम नवमी एवं भगवान राम की शोभा यात्रा को लेकर आज (रविवार ) को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार नें किया। सवों नें ईद, चैती नवरात्रा, छठ व्रत, रामनवमी, राम जमोत्सव की शोभा यात्रा परंपरागत हर्षो उल्लास, आपसी भाईचारा के साथ मनाने का संकल्प दुहराया । राम नवमी समिति के अध्यक्ष ज्ञानदत पांडेय में अपना बिचार रखते हुए कहा कि हम सभी धर्मों का उतना ही सम्मान करते हैं जितना कि सनातनी हिन्दू धर्म का। मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम हमारे अराध्य हैं । वे करूणा के सागर हैं, दीनबन्धु हैं, और नितिवान भी है तथा बड़े कृपालु भी हैं। वे हमारे आदर्श हैं । हम उनकी शोभा यात्रा भी उन्हीं की प्रेरणा से प्रेरित होकर करते हैं।
मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार नें दोनों पक्षों को कानूनी बातें बहुत ही बारीकी से समझाई । उन्होनें आगे कहा कि राम जन्मोत्सव की शोमा यात्रा की पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी । प्रयाप्त पुलिस बल, सी. सी. टी.वी. कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से पुरी यात्रा की निगरानी की जायेगी । डी. जे. का उपयोग कोई भी धार्मिक जुलूस प्रतिबंधित रहेगा। इसके बावजुद यदि कोई उपद्रव फैलानें का प्रयाश करना चाहेगा, तो पुलिस पुरी सख्ती से निपटेगी |
बैठक में ज्ञानदत पांडेय, नवीन पाठक, कृष्णा रजक, सुनील सिंह, देव नारायण प्रजापति, राणा आसुतोष कुमार, प्रमोद सिंह, राकेश सिंह, राहुल सिंहा, लालदेव यादव, अनुज सिंह ( पैक्स अध्यक्ष मदनपुर ), हामीद अख्तर उर्फ सोनु (मुखिया मदनपुर पंचायत ), रणजीत यादव ( मुखिया प्रतिनिधी, खिरियावाँ ).I दिलीप गुप्ता, धनंजय कुमार ( मुखिया, पिपरौडा ), मतिउर रहमान उर्फ भोला मियाँ, विकास कुमार सहीत सैंकड़ो की संख्या में बुद्धिजिवी लोग एवं स्थानीय सभी मिड़ीया कर्मी उपस्थित थें।