मदनपुर ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
रामनवमी महा समिति मदनपुर नें चैत प्रतिपदा से मदनपुर थाना क्षेत्र में माँस की बिक्री एवं मदिरा सेवन पर रोक लगानें की माँग स्थानिय पुलिस प्रशासन से की है। उक्त आशय की लिखित आवेदन रामनवमी महा समिति के कार्याध्यक्ष सुनील कुमार सिंह नें मदनपुर थानें को देकर अनुरोध किया है कि नव रात्री एवं छठ सनातनी परंपरा के हिन्दूओं का भक्ति एवं पवित्रता का त्यौहार है। इस अवधि में संपूर्ण मदनपुर थाना क्षेत्र में माँस की बिक्री एवं मदिरा सेवन पर प्रतिबंध होना चाहिए । इस अवधि में पुरा सनातनी शक्ति के अराध्य देवी माता दुर्गा की पूजन एवं भक्ति भाव में लगा रहता है । ऐसे में मदनपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रवेश द्वार के आस -पास माँस की बिक्री होनें से हिन्दूओं की भावना आहत होती है। गौरतलब है कि इसी मार्ग से छठ पूजन हेतु ब्रतियों को सूर्य मंदिर तालाव को आवागमन होता है, जो कि आस्था एवं पवित्रता के विपरीत है। साथ ही इसी मार्ग से सात अप्रिल को राम शोभा यात्रा का नगर भ्रमण कराया जायेगा । ऐसी अवधि में साफ – सफाई एवं पवित्रता जरूरी होता है।