मदनपुर (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
राम नवमी समिति के बैनर तले राम जन्मोत्सव मनानें एवं हनुमत ध्वज पूजन हेतु एक बैठक मदनपुर धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता महा रामनवमी आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञानदत्त पांड़ेय नें की तथा संचालन संरक्षक मंड़ल के वरीय सदस्य जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ नें किया। कार्यक्रम कोअपनें संवोधन में जितेन्द्र सिंह ‘ परमार ‘ में कहा कि रविवार से चैत प्रतिपदा की तिथि प्रारंभ हो रही है। पुरे सनातन परिवार का पवित्र चैती नवरात्री का त्यौहार प्रारंभ हो रही है। इस दिन प्रत्येक गाँव में प्रभात फेरी लगाकर ‘ हिन्दू नववर्ष, मंगलमय हो ‘, ‘भारत माता की जय ‘ का नारा बुलंद किया जाय । 3 0 अप्रैल प्रतिपदा की तिथि से ही बिक्रम संवत् 20 82 की शुरुआत होनें वाली है । पहली जनवरी से तो अंग्रेजी नयासाल की शुरुआत होती है, जो अंग्रेजों की शुरूआत रही थी। यह हमारा गुलामी का प्रतिक है। आजाद भारत में काल की गणना बिक्रम संवत् से करनें की जरूरत है, जिसपर हमारा पंचांग निर्धारित है।
वहीं महा नवरात्री समिति के अध्यक्ष सह आचार्य ज्ञान दत्त पांड़ेय नें शास्त्रोक्त विधि से हनुमत ध्वज लगाने, पूजन एवं राम जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।तत्पश्चात प्रखंड के सभी गाँवों से आये राम भक्तों के बिच हनुमत ध्वज एवं हनुमान चालिसा पुस्तिका का वितरण किया। साथ ही अगामी सात अप्रैल को राम जन्मोंत्सव पर निकलनें वाली शोभा यात्रा में अपनें – अपनें गाँवों से अधिक से अधिक की संख्या में राम भक्तों को शामिल होने हेतु आमत्रित भी किया। आज की बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् ( धर्म प्रसार )के जिला प्रमुख राम पुकार सिंह ‘ हरि ओम ‘, नवीन पाठक ( विहीप जिला सह – मंत्री ), गोपाल सिंह (विहीप प्रखंड अध्यक्ष, मदनपुर ), देव नारायण प्रजापति ( विहिप कोषाध्यक्ष ), दिलीप गुप्ता ( एकल संच प्रमुख ), सुनील सिंह ( कार्याध्यक्ष, महा राम नवमी समिति ), दयानंद रिकिआसन,कृष्णा रजक, राहुल सिंहा, मुकेश कुमार, विनय गुप्ता, राजा प्रवीण कुमार, अनिल यादव, बिट्टू कु. सिंह, संजीत गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, प्यारे लाल, विशाल पासवान सहीत सैंकड़ो की संख्या में सनतनी राम भक्तों नें हिस्सा लिया ।