तजा खबर

भ्रष्टाचार व अपराध से कराहते कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस बना रही चुनाव की रणनीति : समाजिक कार्यकर्ता


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है। आए दिन अपराधिक घटनाएं घट रही है। बिगत एक माह के अंदर कई दलितों का हत्या भी हो चुका है वहीं पुलिस से मिली भगत कर फर्जी एससी-एसटी का मुकदमा कर स्वर्ण मतदाताओं को भयभीत और परेशान करने का भी मामला प्रकाश में आया है।

मनोज कुमार, समाजिक कार्यकर्ता

सरकार प्रायोजित योजनाओं को भ्रष्टाचार का भेंट भ्रष्ट त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों व विचौलियों के सांठ-गांठ से चढ़ा दिया गया तथा योजना मद्द की राशि को डकार लिया गया। जांच के नाम पर लिपापोती का खेल खेला जा रहा है तथा जांचकर्ताओं द्वारा दोषियों को क्लिन चिट देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। लेकिन इसकी जानकारी क्या कुटुम्बा विधायक राजेश राम को नहीं है? यदि नहीं तो क्यों और यदि हां तो फिर नही विधानसभा और नहीं सड़क पर सवाल क्यों नहीं खड़ा किया गया। रोम जल रहा था और नीरो बंशी बजा रहा था यही चरितार्थ कुटुम्बा विधानसभा में देखने को मिल रहा है। जनता कराह रही है और कांग्रेस चुनावी रणनीति बनाने में मशगूल हैं। उक्त बातें समाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि अब कुटुम्बा विधानसभा के मतदाता सचेष्ट हैं और इस बार कांग्रेस विधायक के विफलता क्षेत्र में चुनावी मुद्दा बनेगा।