मदनपुर ( औरंगाबाद ) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के नहर पर पुल नहीं बनने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गुरुवार को पांचवें दिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना हैं कि प्रखंड क्षेत्र के सिजुवाही व खुटीडीह गांव के सामने पुल बनने से सहूलियत होगी। पुल के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ़ गोलू यादव ग्रामीण राजेंद्र

यादव, , सुखदेव यादव, अर्जुन यादव, सतनारायण यादव, गिरजा मोहन यादव, अनिल यादव, जितेंद्र यादव ने कहा कि पुल का निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में नदी के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन विरोधी नारे लगाए। कहा कि यदि पुल नहीं बना तो हमलोग बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के नहर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा हैं। पुल बन जाने से जमुनिया, चिलमी, कोयरी बिगहा, मैनपुर, पीतांबरा , खुटिडीह, जुड़ाही सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को लाभ होगा। इससे कई गांवों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा। इसके साथ ही लोगों को आवागमन में सहूलियत व आसानी हो सकेगी। जबकि प्रखंड क्षेत्र में जाने के कई रास्ते खुल जाएंगे। इससे कम समय लगेगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुल का निर्माण शीघ्र नहीं कराया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। रामनारायण यादव, विकास कुमार, शैलेंद्र कुमार, ओमप्रकाश कुमार, मोहित कुमार, किट्टू कुमार, गोपाल शरण यादव, धनेश्वर यादव, महेश्वर यादव, रामचंद्र यादव, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, कमलेश यादव, पिंटू कुमार, मुन्ना कुमार, शीर्षक कुमार, आदर्श कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।