अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एसिजेएम चार सह सबजज छः ने पदभार ग्रहण किया अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि मढ़ौरा सारण के एसीजेएम प्रदीप चंद्रा ने आज पदभार एसिजेएम दिवान फहद खां से ग्रहण किया, जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह ने बधाई दी है।