तजा खबर

सीजेएम ने किया पदभार ग्रहण

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में सीजेएम पद न्यायधीश लाल बिहारी पासवान ने ग्रहण किया उन्होंने एसिजेएम दीवान फहद खां से पदभार ग्रहण किया अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि न्यायधीश लाल बिहारी पासवान

यहां से पहले मुंगेर जिला में 02 जूलाई 2024 से सीजेएम थे जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव सिद्धेश्वर विधार्थी,जिला अभियोजन पदाधिकारी दीपक कुमार , संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।