तजा खबर

अब आटो -रिक्सा एवं ई – रिक्सा से नहीं होगा स्कुल जानें वाले छात्रों का परिवहन

सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा


एक अप्रिल 2025 से स्कुल जानें वालों छात्र / छात्राओं को आटो -रिक्सा एवं ई – रिक्सा से परिवहन पूर्णतः बंद रहेगा। सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात, पटना नें अपनें ज्ञापांक 209 दिनांक 24 /03/25 के द्वारा राज्य के सभी विभागों को पत्र पेषित कर सूचित किया है। पत्र का सार है

कि टेम्पु चालक एवं ई – रिक्सा वाले अपनें बाहन में क्षमता से अधिक की संख्या में स्कुली बच्चों को बैठाकर लाना – ले जाना करते हैं। नतीजन कई बार इन बाहनों के दुर्धटना ग्रस्त हो जानें सें स्कुली बच्चों का जीवन प्रभावित होते देखा गया है। इस संवंध में विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 30 जनवरी 2025 की बैठक में दिए गये निर्देश एवं परिवहन विभाग बिहार सरकार सड़क सुरक्षा परिषद् पटना का ज्ञापांक 48 दिनांक 16 / O 1 /25 एवं बिहार सरकार की अधिसूचना सं.O 6 / विविध ( ई. रिक्सा )- 07/2015 – परिवहन निर्गत है। जिसके क्रम सं.1 0 पर यह साफ उल्लेखित है कि ई. रिक्सा / ई. कार्ट का उपयोग स्कुली बच्चों के परिवहन में नहीं किया जायेगा। इस आशय की सूचना दैनिक अखबार में भी 2 1 जनवरी 25 को विधिवत प्रकाशित की गयी थी । लेकिन फिर भी आटो – रिक्सा, ई. रिक्सा से स्कुली बच्चों का परिवहन यातायात विभाग द्वारा जारी आदेश को धता दिखाते हुए बदस्तुर जारी रखा गया है। लेकिन अब सरकार पहली अप्रैल से पूर्णतः प्रतिबंध सख्ती पूर्वक लगानें की मन बना चुकी है। अब देखनें वाली बात यह होगी कि क्या टेम्पु एवं ई रिक्सा से स्कुली बच्चों का परिवहन सरकार की सख्ती के वावजुद भी पहली अप्रैल से रुकता है कि नहीं ।