औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के कुटुम्बा प्रखंड मुख्यालय अम्बा मुख्य चौक पर शहीद जगतपति कुमार तथा संडा में बालुगंज मोड़ पर जगदेव प्रसाद और संडा – बालुगंज पथ पर भलुआडी खुर्द स्थित जिलेबिया मोड़ पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह का आदम कद प्रतिमा लगाने तथा उन स्थानों का नामकरण

उनके नाम पर करने का मांग वरीय कांग्रेस नेता डॉ० अम्बिका प्रसाद उर्फ डॉ० अम्बिका पासवान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किये हैं। जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि आजादी और समता मूलक समाज के परिकल्पना करने और इसके लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद-ए-आजम भगतसिंह, जगतपति कुमार और जगदेव बाबू को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित रखा गया है जो कि शहीदों को अपमान से कम नहीं है। डॉ० अम्बिका पासवान ने कहा कि समाजिक न्याय और सबका साथ सबका विकास के नारा लगाने वाले लोग आज उन शहीदों को आखिर उपेक्षित रखने के कारणों का जबाब क्षेत्र में आम लोगों को देना होगा।